सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ हमें हंसा देते हैं, कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी।
वीडियो में आप एक लड़की को देख सकते हैं जो बारिश के बाद अपने घर के बाहर भरे पानी में खुद को गीला होने से बचाने की कोशिश कर रही है। लड़की अपने घर के बाहर तक तो किसी तरह पहुंच गई. लेकिन जैसे ही उसे दरवाज़े से अंदर जाना था, सामने पानी देखकर उसकी परेशानी बढ़ गई।
दरवाज़े तक पहुंचने के बाद वह पानी में जूते डाल कर उन्हें गीला नहीं नहीं करना चाहती थी। पानी में जूते भीगने के बाद पूरे दिन परेशानी होती है साथ ही इन्हे वापस सूखने में भी काफी समय लगता है।
लड़की ने थोड़ा इधर-उधर देखा और एक पत्थर उठाया और उसे पानी में डाल दिया। उसे लगा कि पत्थर पर खड़े होकर वह आराम से दरवाज़ा खोल लेगी और जूतों को भीगने से बचा लेगी। जैसे ही उसने उस पत्थर पर पैर रखा उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिस से उसका एक जूता सीधे पानी में चला गया। जूते को भीगने से बचाने की कोशिश करने के बावजूद उसके जूते गीले हो गए।
View this post on InstagramA post shared by ghantaa (@ghantaa)
लड़की का गुस्सा और मायूसी उस समय साफ दिखाई देती है। दरवाजा खोलकर वह गुस्से में अंदर चली जाती है। चेहरे के भाव बता रहे थे कि सारी मेहनत पर पानी फिर गया. यही पल कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
लोगों की प्रतिक्रिया
लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा कि “कभी-कभी जितनी कोशिश करो, किस्मत वही करती है जो उसे करना होता है.” तो किसी ने मजाक में कहा कि “बारिश और जूते की दोस्ती कभी नहीं हो सकती।''
You may also like
पीकेएल-12 : आशु मलिक का शानदार 'शतक', दिल्ली ने यू मुंबा को 21 अंकों से रौंदा
क्या पति बिना पत्नी की इजाजत` बेच सकता है उसकी प्रॉपर्टी? जानिए कानून क्या कहता है
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब` तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
यहां पर बेटी के जवान होते` ही पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
स्वदेशी अपनाएँ और देश को सशक्त बनाएं : सांसद कुशवाह